Loading election data...

Samastipur News: Crime News: लोडेड रिवाल्वर व फाइटर के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

शुक्रवार की शाम शहर स्थित गुलाब बुनना इंटर विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थानीय थाना कर्मी द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडेड सिक्सर, एक फाइटर तथा तीन मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:21 PM

शाहपुर पटोरी : शुक्रवार की शाम शहर स्थित गुलाब बुनना इंटर विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थानीय थाना कर्मी द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडेड सिक्सर, एक फाइटर तथा तीन मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को गिरफ्तार बदमाशों का खुलासा डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर किया है. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को स्थानीय थाने की पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने शहर के चंदन चौक की ओर से स्टेशन चौक की ओर जा रहे थे. पुलिस ने उसे गाड़ी रोकने का संकेत दिया. पुलिस के संकेत पर बाइक सवार ने गाड़ी रोका, तो देखा कि उक्त बाइक पर सवार एक युवक के हाथ में फाइटर था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी और उसने उस बाइक पर सवार तीनों युवकों की तलाशी लेनी चाही कि इतने में एक बदमाश ने कमर से छह चक्रीय रिवाल्वर निकाल हाथ में लहराते हुए भागने लगा. एक बदमाश को भागते देख बाइक चालक एवं दूसरे बदमाश भी सिनेमा चौक की ओर भागने लगे. अब उक्त तीनों बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया. बदमाशों ने भागने के क्रम में पुलिस को चकमा दे न्यू राम सेवक होटल के सामने से पूर्व वाली गली में घुसकर भागा परंतु आगे रास्ता बंद रहने के कारण सभी के सभी एक जगह इकट्ठा हो गये. पास के जंगल में हथियार फेंक दिया. पुलिस ने उक्त तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया एवं उसे डांटते हुए हथियार मांगा तब जाकर हथियार पुलिस के हवाले किया. गिरफ्तार बदमाशों में थाना क्षेत्र के ही हसनपुर सूरत टांडा निवासी नरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार, राजेंद्र सिंह के पुत्र शिवम कुमार तथा नायर निवासी महेश सिंह के पुत्र आयुष उर्फ हर्ष कुमार का नाम शामिल है. पुलिस ने उक्त सभी बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version