Samastipur News : दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. पहला मामला थाना क्षेत्र के पाड़ पंचायत की है. पाड़ भतीह पोखरा के पास बोरिंग का लाइन देने गये गुरुवार की देर शाम एक मछुआरे की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पाड़ वार्ड 2 निवासी स्व. लक्ष्मी सहनी के पुत्र छोटे लाल सहनी (33) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि छोटे लाल भतीह पोखरा पर ही मछलीपालन का काम कर के घर का गुजारा चला रहा था. पोखरा के पास वह बोरिंग में लाइन देने गये थे. ताकि पोखरा में पानी भरे. इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतक के चार बच्चे थे. वह घर में एकलौता कमाने वाला था.
Samastipur News : खुले तार के संपर्क में आने से हुई मौत
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मधैपुर चौक के पास की है. जहां साइकिल से घर आ रहे एक किसान को चार चक्का वाहन सवार ने चकमा दिया. जिस कारण वह चौक के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास गिरे खुले तार के सम्पर्क में आ गया. जिस वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान मधैपुर वार्ड 13 निवासी ननकी प्रसाद के पुत्र मंटुन कुमार (30) के रूप में हुई है. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दलसिंहसराय- विद्यापतिनगर सड़क मार्ग मधैपुर चौक के पास जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया गया. स्वजनों ने बताया की मृतक गांव में ही रहकर खेतीबारी का काम करता था. मृतक के तीन छोटे बच्चे भी हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Samastipur News : कल्याणपुर के कबरगामा में करंट लगने से युवक की मौत
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के तीरा कबरगामा में 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही रामबुझावन राय के पुत्र नामदेव कुमार उर्फ छोटू के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मिथिला मिल्क यूनियन द्वारा शिवलिंग प्लांट का निर्माण कमरगामा गांव में कराया गया था. जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी तीरा पंचायत के वार्ड 13 के कमरगामां गांव निवासी नामदेव कुमार उर्फ छोटू पर ही थी. नामदेव चिलिंग प्लांट के अंदर व्यवस्था देख रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात खुले तार से स्पर्श हो गया. जिसके कारण बुरी तरह वह झुलस गया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव घर पहुंचते ही गांव में चारों ओर कोहराम मच गया. छोटू को एक पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी सोनम का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया अर्चना कुमारी ने परिजनों के अनुरोध पर शव को बिना पोस्टमार्टम के ही अंत्येष्टि करने की बात कही है.
Also Read : Samastipur News : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक