कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजुरी गांव स्थित पासवान टोला में मंगलवार की दोपहर अचानक चली गोली में परिवार के ही तीन लोग जख्मी हो गये. हालांकि, पूरे मामले में गृह स्वामी सहित परिजन कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. जानकारी के अनुसार, गांव के ही विपिन पासवान की पत्नी व पुत्री के साथ-साथ 12 वर्षीय भगिना को भी गोली लगने की बात सामने आयी है. ग्रामीणों की मानें तो विपिन पासवान अपने परिवार में था. अचानक किसी बात को लेकर गोली चल गयी. इसमें तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसकी पहचान खजुरी गांव निवासी विपिन पासवान की पत्नी गुड्डी देवी व विपिन पासवान की एक वर्षीय पुत्री के साथ-साथ 12 वर्षीय भगिना भी शामिल है. ग्रामीणों की मानें तो सभी को इलाज के लिए कल्याणपुर के सेट रामपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया था. इसके बाद खतरे से बाहर होने के कारण उसे किसी रिश्तेदार के यहां तीनों को रखा गया है. कल्याणपुर पुलिस का बताना है कि सूचना के आधार पर पुलिस तहकीकात में गई थी. जैसी सूचना मिलेगी उसके आधार पर आगे कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है