Three smugglers arrested:वाहन से केन बियर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Three smugglers arrested with can beer from vehicle पुलिस ने चार पहिये दो लक्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में केन बियर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Three smugglers arrested:वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप से मंगलवार की रात्रि पुलिस ने चार पहिये दो लक्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में केन बियर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार नर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो व एक डस्टर कार पर भारी मात्रा में केन बियर लादकर तस्कर दरभंगा की ओर से आ रहे हैं. बताया कि सूचना मिलते ही वे स्वयं पुलिस बल के साथ मुक्तापुर रेलवे गुमटी के समीप नाकेबंदी कर दी. इसी बीच दोनों गाड़ी आते दिखा जिसे रोकने का इशारा किया गया. इस बीच एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भागने में सफल हो गया. परन्तु तीन लोगों को पकड़ा गया. गाड़ी रोककर तीनो को पकड़कर वाहनों की तलाशी ली गई तो दोनों गाड़ियों से बियरों से भरी करीब दो दर्जन कार्टन व कई तहख़ानों में छुपाकर रखी गई कुल 696 बोतल के सेल फॉर वेस्ट बंगाल निर्मित केन बियर की बोतल बरामद की गई. वहीं तीनों तस्करों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना परिचय विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के रामचन्द्र राय का पुत्र अजीत कुमार व उपेंद्र महतो का पुत्र विपिन कुमार एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही भरपुरा डीह गांव के राजकिशोर मिश्र का पुत्र मणिकांत मिश्र बताया. इन्होंने बताया कि जब्त वाहन व बियर के साथ तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे समर्पित किया गया है.
Three arrested: अलग-अलग स्थानों से तीन गिरफ्तार
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि इनमें से रमैया से महीनों से फरार प्राथमिकी अभियुक्त रामबहादुर राय, लगाम से जयप्रकाश राय व हरैल से नशापान करने के आरोपी आर्यन कुमार के नाम शामिल हैं. सभी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है