15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिथान थाना क्षेत्र से तीन किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

रोसड़ा. बिथान थाना क्षेत्र से तीन किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव निवासी रामबदन यादव का पुत्र दिलखुश कुमार, वकील कुमार का पुत्र विकास कुमार एवं मुकेश पासवान का पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. इस संबंध में विभिन्न धाराओं एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत बिथान थाना कांड संख्या 49/24 दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन छापेमारी व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 19 मई की रात करीब 8:55 बजे बिथान थाने के अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पुसहो निवासी आरोपी दिलखुश कुमार के द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ आरोपी के घर पर विधिवत छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में दिलखुश कुमार के घर से कुल तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. उपस्थित तीनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने चोरी-छुपे गांजा की तस्करी करने की बात स्वीकार की है. छापेमारी पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी में बिथान के अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें