रिलायंस ज्वेलरी डकैती मामले में तीन संदिग्ध को उठाया

डकैती करने वाले अपराधियों की तलाश में पटना एसटीएफ ने सीमावर्ती जिलों में कई संभावित ठिकानों पर पर दबिश बनाई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:22 PM

समस्तीपुर. शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में पिस्टल की नोंक पर कर्मियों को बंधक बनाकर साढे छह करोड़ रुपये मूल्य के गाेल्ड डायमंड ज्वेलरी और नकद डकैती करने वाले अपराधियों की तलाश में पटना एसटीएफ ने सीमावर्ती जिलों में कई संभावित ठिकानों पर पर दबिश बनाई. इस दौरान पुलिस ने वैशाली जिला से तीन बदमाशों को उठाया है. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस को एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. लेकिन, लूटे गए सामान और नकद बरामद करने में पुलिस विफल रही. पकडे गए बदमाशों को पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई. फिलहाल, अनुसंधान प्रभावित होने के चलते पुलिस कुछ बताने से परहेज रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा. ज्ञातव्य हो कि बीते 28 फरवरी को हथियारबंद बदमाशों ने शहर के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से दस किलो गोल्ड डायमंड ज्वेलरी और छह लाख नकद लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version