शराब के साथ तीन महिला जंक्शन से गिरफ्तार
स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर शराब के साथ तीन महिला को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर शराब के साथ तीन महिला को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नियमित चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 के पूर्वी साइड के पास तीनों महिला जा रही थी. संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि थैला में खाने का सामान और कपड़ा है. इसके बाद जांच की गई तो इसमें शराब की बोतलें पायी गयी. हैंड बैग में 72 पीस तो थैला में 24 पीस कुल 43.2 लीटर शराब बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. महिला की पहचान मरती देवी दलसिंहसराय, उर्मिला देवी उजियारपुर और गणेश चौक की रहने वाली पासपति देवी के रूप में की गई है. तीनों के लिए रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बी. आलोक ने बताया कि अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके पर पुलिस अनि दुर्गा चौधरी, शकुंतला कुमारी, जमादार कुमार, विकास कुमार आजाद वर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है