रोसड़ा : हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. वाल्मीकि यादव के पुत्र अरविंद प्रसाद राय के घर पर गोली चलाने को लेकर पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, दो गोली का अग्रभाग एवं फायर किया हुआ दो गोली का भाग बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में जगन्नाथपुर के ही अरुण यादव के पुत्र रोहित यादव (19), राम पुकार यादव के पुत्र मोनू कुमार (20) एवं लालन यादव के पुत्र रोशन कुमार (23) शामिल हैं. इस संबंध में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं से संबंधित हसनपुर थाना कांड संख्या 43/2024 दर्ज किया गया है. डीएसपी सोनल कुमारी ने गत 15 अप्रैल की घटना बताते हुए कहा है कि संध्या 8:00 बजे गोली चलने की सूचना अपर थानाध्यक्ष हसनपुर को प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हसनपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. पता चला कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी गोली चलाने की घटना घटित की है. भागने के क्रम में स्थानीय भीड़ के द्वारा आरोपी रोहित यादव को एक देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया है. अपर थानाध्यक्ष के द्वारा उपस्थित दलबल के सहयोग से पकड़ाये युवक को विधिवत गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद देसी कट्टा को जब्त कर करवाई की गयी. तत्पश्चात इनके निशानदेही पर अन्य दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. जिसमें मोनू कुमार के पास से लोडेड देसी कट्टा और रौशन कुमार के पास से कारतूस बरामद किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में हसनपुर के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, पुअनि अरुण कुमार, उमाशंकर सिंह, सिपाही विकास कुमार, बलराम कुमार थे.
Advertisement
गोली चलाने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
रोसड़ा : हसनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी स्व. वाल्मीकि यादव के पुत्र अरविंद प्रसाद राय के घर पर गोली चलाने को लेकर पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement