पूसा व उजियारपुर से शराब के साथ तीन युवक धराये
वैनी थाने की पुलिस ने वैनी गांव के वार्ड 2 में छापेमारी कर 19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है.
पूसा. वैनी थाने की पुलिस ने वैनी गांव के वार्ड 2 में छापेमारी कर 19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी वार्ड के पंकज राय के रुप में बतायी है. उन्होंने कहा कि शनिवार की देर शाम उसी के घर के पीछे की बांसवारी में छुपा कर रखी गयी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गये तस्कर को कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौके पर एएसआई संदीप कुमार व पुलिस बल मौजूद थे. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिक्की से विदेशी शराब एवं बीयर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में माधोडीह गांव निवासी मनोज कुमार राय का पुत्र अमन कुमार व सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी अर्जुन राय का पुत्र अभिषेक कुमार शामिल हैं. बताया गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर योगी चौक पर बने वाहन चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रहे थे. तभी दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी जांच में बाइक की डिक्की में 1.44 लीटर विदेशी शराब व एक लीटर बीयर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इंडिगो कार पर लदी शराब के साथ दो गिरफ्तार
मोरवा.
हलई थाना क्षेत्र के वरुणा के समीप वाहन जांच में एक इंडिगो कार पर लदी 36 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी क्रम में इंडिगो सवार दो युवकों को रोका गया. तस्करों ने जैसे ही डिक्की खोली, उसमें रखी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस क्रम में पटना जिला के कजरीगंज निवासी सत्येंद्र प्रसाद के बेटे मनोज कुमार एवं महनार खरजम्मा निवासी शत्रुघ्न राय के बेटे शंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है