जिले में मेघ गर्जन के साथ आंधी पानी
तेज हवा की झोंका के साथ खूब मेघ गर्जना हुई. उसके बाद बारिश शुरू हुई. इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
समस्तीपुर . मौसम का मिजाज सोमवार की शाम अचानक बदल गया. तेज हवा की झोंका के साथ खूब मेघ गर्जना हुई. उसके बाद बारिश शुरू हुई. इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा था. लोग हीट वेब से परेशान थे. हालांकि इधर दो दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट आयी थी. लेकिन सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले लिया. आंधी के कारण एक ओर जहां आम लीची को फलों को कुछ नुकसान पहुंचा हैं, वहीं वर्षा के कारण आम-लीची, सब्जी सहित कई फसलों को लाभ पहुंचा है. जिन किसानों ने रबी की तैयार फसल की कटनी और दौनी नहीं कर सके थे, उन्हें बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई. इधर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 08 से 12 मई 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 48 घंटों तक वर्षा की संभावना है. इस अवधि में उत्तर बिहार के अनके स्थानाें पर हल्की वर्षा हाे सकती है. उसके बाद मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 40 से 60 प्रतिशत तथा दाेपहर में 20 से 30 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 20 किमी प्रति घंटा रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.आज का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है