जुब्बा साहनी सहित 11 स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट का होगा चयन
समस्तीपुर मंडल के जुब्बा साहनी सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनाएंगे.
प्रतिनिधि, समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के जुब्बा साहनी सहित 11 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनाएंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए समस्तीपुर मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगाजुब्बा साहनी के अलावा रामगढ़वा, सोनबरसा कचहरी, बुद्धमा,कृत्यानंद नगर, धमारा घाट, पिपराही, कपरपुरा, रीगा, ककरघटी, रूनी सैदपुर स्टेशन पर भी टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे. एजेंट को अनारक्षित (जनरल) टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपये तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20001 से 1 लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत , एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन राशि मिलेगी. 11 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है. नियुक्ति के लिए आवेदन पंजीकृत डाक, कोरियर, साधारण डाक या हाथों हाथ अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है.तीन साल के लिए बुकिंग एजेंट की नियुक्ति
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. आवेदन के साथ आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, डिमांड ड्राफ्ट, स्व अभिप्रमाणित फोटो सहित मांगे गए तमाम कागजात देना होगा. स्टेशन बुकिंग एजेंट में आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. मैट्रिक पास बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने का इसे मौका कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है