हायाघाट सहित 14 स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट का होगा चयन

समस्तीपुर मंडल के हायाघाट सहित 14 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:56 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के हायाघाट सहित 14 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए समस्तीपुर मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. हायाघाट के अलावा मेहसी, जुब्बा सहनी, कपरपुरा, हरनगर प्रतापगंज, ललित ग्राम, ओला, छौड़ादानों, बैद्यनाथपुर, गर बरुआरी, नयानगर, परसौना पर भी टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किये जायेंगे. एजेंट को अनारक्षित टिकट बनाने की एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपए तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20001 से 1 लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत, एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन राशि मिलेगी. 14 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है. जानकारी मिली है कि स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. मैट्रिक पास बेरोजगारों के लिए रोजगार का मौका कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version