समस्तीपुर. स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन के पूछताछ के पास लगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन कई माह से खराब है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. जानकारी अनुसार टच स्क्रीन में खराबी आने के बाद इसकी जानकारी संबंधित कंपनी को दी गई. इसके बाद कंपनी की ओर से मशीन को लेकर कल पुर्जों को मुंबई मंगाये गये थे. जिसे दुरुस्त करने के लिए भेजा गया है. बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन पर पांच ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाये गये हैं. जिन स्वचालित मशीन के माध्यम से अनारक्षित टिकट यात्री कटवा सकेंगे. इसमें चार मशीन फिलहाल कार्यरत हैं. जिस पर यात्रियों की रोजाना काफी भीड़ रहती है. वहीं पूछताछ के पास नया मशीन लगाया गया था. मगर, इसमें गड़बड़ी आ गई. इधर, वाणिज्य विभाग की माने तो मशीन दुरुस्त करके मंगवा लिया गया है. सोमवार या मंगलवार से यह मशीन कार्य करने लगेगा. जिससे अनारक्षित टिकट कटाया जा सकेगा. रेलवे की ओर से अनारक्षित टिकट बेहतर ढंग से कटे इसके लिए यूटीएस काउंटर के अलावा यूटीएस एप और एटीवीएम मशीन के माध्यम यात्रियों को दिये गये हैं. इससे प्लेटफार्म टिकट और एमएसटी के नवीनीकरण का काम भी होता है. इससे यात्रियों को लंबी लाइन लगने से छुटकारा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है