Orchard management is important: गुणवत्तापूर्ण फलों की प्राप्ति के लिए समयानुकूल बाग प्रबंधन जरूरी : वैज्ञानिक

Timely garden management is necessary आम के फलों की तुड़ाई के पश्चात बागों में कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए बाग प्रबंधन किया जाता है तो निश्चित रूप से अगले मौसम में अच्छी उपज एवं गुणवत्तापूर्ण फलों की प्राप्ति हो सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:41 PM

Orchard management is important: पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ धीरु कुमार तिवारी ने बताया कि आम के फलों की तुड़ाई के पश्चात बागों में कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए बाग प्रबंधन किया जाता है तो निश्चित रूप से अगले मौसम में अच्छी उपज एवं गुणवत्तापूर्ण फलों की प्राप्ति हो सकती है. फलों के तुड़ाई के उपरांत रोगग्रस्त एक-दूसरे से सटी हुई एवं अवांछित टहनियों की कटाई-छंटाई करनी चाहिए ताकि सूर्य का प्रकाश बाग में उचित मात्रा में पहुंच सके. साथ ही कीटों एवं रोगों के प्रकोप को भी कम किया जा सके. अच्छी मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिलने से अधिक उपज के साथ गुणवत्तापूर्ण फलों की भी प्राप्ति होती है. कटाई छंटाई करने के पश्चात कटे हुए स्थान पर बोर्डो मिश्रण अथवा कापर आक्सीक्लोराईड का पेस्ट लगा देना चाहिए ताकि फंफूद का प्रकोप नहीं हो. इस समय बाग की जुताई भी करनी चाहिए. जिससे कि मिट्टी में हवा एवं प्रकाश का संचार होता रहे और खरपतवार पर नियंत्रण किया जा सके. फलों की तुड़ाई के बाद पोषक तत्वों का समुचित प्रबंधन भी बहुत आवश्यक होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version