आधारभूत समझ को विकसित करना ही प्रदर्शनी का लक्ष्य : प्राचार्य

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा सोमवार को समग्र शिक्षा प्रायोजित जिलास्तरीय शोध कार्यक्रम में पीबीएल अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:19 PM

पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा सोमवार को समग्र शिक्षा प्रायोजित जिलास्तरीय शोध कार्यक्रम में पीबीएल अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शुरुआत डायट प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने किया. इसमें आठ प्रखंड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विज्ञान मेला के बारे में बताते हुए प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और गणित की आधारभूत समझ को विकसित करना है. कार्यक्रम का समन्वय मो. रिजवान अंसारी व अनिल पाठक ने किया. प्रदर्शनी का मूल्यांकन समिति के सदस्य जिला तकनीकी दल के सदस्य ऋतुराज जायसवाल, मनीषचंद्र प्रसाद, डायट को-ऑर्डिनेटर चंदन तिवारी, डायट व्याख्याता मो. रिजवान अंसारी, अनिल पाठक, प्रभारी प्राचार्य अनिल सिंह ने किया. इसमें दलसिंहसराय प्रखंड को प्रथम, समस्तीपुर को द्वितीय और बिथान को तृतीय स्थान मिला. मौके पर व्याख्याता मयूराक्षी मृणाल, दीनानाथ राय, डॉ कंचन माला, सुरेश कुमार, कुमार आदित्य, यशवंत कुमार शर्मा, पंडित विनय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version