15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर छह सेकंड में तंबाकू से हो रही है एक मौत

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर तंबाकू निषेध चित्र प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया.

समस्तीपुर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर तंबाकू निषेध चित्र प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर एडीआरएम आलोक झा ने किया. एडीआरएम ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज परिवार समय निकाल कर मानवता की सेवा में इतना अच्छा प्रयास कर रहे हैं. संबोधित करते हुए बीके तरुण ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि तंबाकू इस सदी का सबसे बड़ा राक्षस है, जिसकी चपेट में आकर प्रतिवर्ष विश्वभर में 80 लाख लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं जो कोरोना के द्वारा अब तक हुई कुल मौतों से बहुत ज्यादा है. हर 6 सेकंड में एक मौत का कारण तंबाकू है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष का विषय चुना है: तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना. विश्व भर में 10 लाख से अधिक बच्चे तंबाकू की खेती में शामिल हैं. 10 सिगरेट का सेवन करने वालों में से 9 लोगों ने 18 वर्ष से कम की आयु में इसका सेवन करना शुरू किया. पूरे विश्व में 40 लाख बच्चे जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है, किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. इसके सेवन से 25 प्रकार के कैंसर होते हैं. 90% मुख के कैंसर का कारण तंबाकू का सेवन है. ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सभी सदस्य किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से पूर्णतया मुक्त हैं. नशे का सेवन करने वाले 1035 लोगों से यहां दी जाने वाली राजयोग की शिक्षा का प्रयोग कराया गया. ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने राजयोग मेडिटेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा- यह एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा व्यसन तो क्या हम किसी भी बुराई पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. संचालन करते हुए कृष्ण भाई ने कहा समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से हर वर्ष हमें यह सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है. जिससे हजारों रेल यात्रियों को व्यसनों से मुक्त होने की जागरूकता आती है. कार्यक्रम के अंत में बीके तरुण ने एडीआरएम सहित कई रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कराया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से एईई (इलेक्ट्रिकल) सुनील कुमार, आईओडब्ल्यू हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित कई अधिकारी और कर्मचारीगण के अलावा ओम प्रकाश भाई, वरुण भाई, विनय भाई, विजय भाई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें