13 केंद्र पर होगी आज प्रधान शिक्षक भर्ती की परीक्षा

जिले के 13 केंद्राें पर 29 जून को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:32 PM

समस्तीपुर : जिले के 13 केंद्राें पर 29 जून को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. विद्यालय में प्रधान शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. परीक्षा में कुल 6288 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में एक घंटा पहले केंद्र पर प्रवेश करना अनिवार्य होगा. यानी 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा केंद्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य, स्मार्ट) आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रतिबंधित सामग्री के साथ कदाचार करते पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा. साथ ही, परीक्षा से संबंधित सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संबंधित केंद्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने की तैयारी को लेकर केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है. बीपीएससी की प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों के प्रधान को उपस्कर आदि सामग्री परीक्षा से एक दिन पूर्व केन्द्राधीक्षक को सौंपने का निर्देश दिया गया था. प्रश्न पत्र के दो हिस्से होंगे. प्रधान शिक्षक की परीक्षा का समय भी दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होगा. 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. सामान्य अध्ययन के 75 एवं डीएलएड से संबंधित 75 प्रश्न होंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुर, तिरहुत एकेडमी, गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिक उच्च विद्यालय काशीपुर, मोडेल इंटर विद्यालय, जगदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय आधारपुर, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, आरएसबी इंटर स्कूल, पीआर इंटर उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, टेक्न मिशन हाई स्कूल, होली मिशन हाई स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डाॅ एलकेवीडी काॅलेज ताजपुर को केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version