चिकित्सक व कर्मियों को सहानुभूति व समानुभाव के महत्व को बताया
सदर अस्पताल में इम्फैथेटिक लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला सदर अस्पताल समस्तीपुर और पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
समस्तीपुर : सदर अस्पताल में इम्फैथेटिक लर्निंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला सदर अस्पताल समस्तीपुर और पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने की. पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप की टीम ने सहानुभूति समानुभाव का महत्व बताते हुए कहा कि यह कार्यशाला इस बात पर केंद्रित है कि कैसे इंपैथी को मानव व्यवहार में लाया जा सकता है. टीम ने सभी नर्सों के साथ इस विषय पर संवाद किया और उन्हें अपने कार्यस्थल पर इसे लागू करने के तरीके सिखाये. इस दौरान सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां के बारे में बताया गया. इम्पैथी डांस आदि के माध्यम से उन्हें स्वयं को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखकर उनसे जुड़ने व सहानुभूति को महसूस कराया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक परिवर्तन और समानुभाव से मरीजों की देखभाल के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के बाद, प्रतिभागियों से उनके व्यक्तिगत लाइव एक्शन प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन में बदलाव लाने और अपने कार्यस्थल में सुधार लाने की योजना बनायी. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपनी सीख और अनुभव साझा किये. इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.अदिति, डॉ. नवनीत और नर्स इंचार्ज शारदा कुमारी, नेहा कुमारी, स्टाफ नर्स तथा एलटी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है