23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर बाइक के बदले थाने में जब्त स्कॉर्पियो ले गया नीलाम क्रेता

आये दिनों ठगी का शिकार आम लोग तो होते ही रहते हैं. परंतु जब पुलिस वाले ही इसका शिकार हो जाये, तो अचंभित होना लाजिमी हो जाता है. ऐसी ही एक वाकया मथुरापुर थाने का सामने आया है.

वारिसनगर : आये दिनों ठगी का शिकार आम लोग तो होते ही रहते हैं. परंतु जब पुलिस वाले ही इसका शिकार हो जाये, तो अचंभित होना लाजिमी हो जाता है. ऐसी ही एक वाकया मथुरापुर थाने का सामने आया है. यहां एक नीलाम क्रेता ने थाने में बाइक के बदले फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर स्कॉर्पियो ही लेकर चलते बने. इस आशय की एक प्राथमिकी शुक्रवार को मथुरापुर थाने में कार्यरत पुअनि अश्वथामा कुमार ने दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि विगत 30 मई 2024 को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौड़ा रमौली गांव के भोला महतो के पुत्र संजय कुमार थाने पर आये थे. उन्होंने अधीक्षक मद्य निषेध समस्तीपुर के कार्यालय ज्ञापांक 391- म.नि. समस्तीपुर दिनांक -2 फरवरी 2023 से संबंधित पत्र प्रस्तुत किया. इसमे मथुरापुर ओपी थाना कोड – एमआर – 18/19 एवं अधिग्रहण उत्पाद वाद संख्या – 18/19 में जब्त कर रखी गई स्कॉर्पियो संख्या – बीआर 06 पीइ / 0284 को न्यायालय वरीय उपसमाहर्ता मो. अली एकराम समस्तीपुर के आदेश पर विधिवत नीलामी उपरांत उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को सुपुर्द करने का आदेश निर्गत था. कहा है कि मथुरापुर थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार उन्होंने दैनिकी प्रविष्ट संख्या – 482/19 दिनांक 23 मार्च 2019 के संबंधित लावारिस हालत में जब्त उक्त स्कॉर्पियो को विधिवत संजय कुमार को सुपुर्द कर दिया था. सन्देह के आधार पर उन्होंने जब मद्य निषेध अधीक्षक के कार्यालय से निर्गत उपरोक्त पत्रांक / ज्ञापांक 391/ मनि समस्तीपुर दिनांक 02 फरवरी 2023 के आदेश का सत्यापन किया तो उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय से निर्गत पत्रांक 1958/ म.नि. दिनांक 6 जून 2024 के द्वारा बताया गया कि उक्त स्कॉर्पियो का रिलीज ऑडर फेक है. कार्यालय अभिलेख के अनुसार उक्त ज्ञापांक में जब्त मोटरसाइकिल वाहन संख्या – बीआर – 09एबी / 2600 खानपुर एवं नीलाम क्रेता संजय कुमार से संबंधित है. उन्होंने कहा प्राथमिकी में कहा है कि संजय कुमार के द्वारा धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर थाना में रखी लावारिस स्कॉर्पियो गाड़ी को छल कर थाना से ले लिया गया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी व वाहन बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें