Top students awarded in competitions: प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले होली मिशन के छात्र-छात्रा पुरस्कृत

Top students awarded in competitions:

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:51 PM

Top students awarded in competitions: समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल सभागार में सोमवार को यूनियन बैंक आफ इंडिया समस्तीपुर के तत्वावधान में पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें वर्ग 4 से 7वीं तक के बच्चों लिए पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी थी. जबकि वर्ग 8वीं वर्ग 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता निर्धारित था. कार्यक्रम की शुरूआत यूनियन बैंक आफ इंडिया समस्तीपुर मुख्य प्रबन्धक अभिजीत गौरव, निगरानी अधिकारी शशिकांत तिवारी, मार्केटिंग पदाधिकारी अनीश भूइयां एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन के संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता ही सेवा था. संपूर्ण पेंटिंग कार्यक्रम शिक्षिका काजल एवं शिक्षक आनन्द कुमार प्रभाकर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ.

Top students awarded in competitions:चालीस प्रतिभागियों की सहभागिता में तीन छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया.

चालीस प्रतिभागियों की सहभागिता में तीन छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया. प्रथम पुरस्कार वर्ग छह की छात्रा रूचि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार वर्ग छह के छात्र पुरस्कार राज एवं तृतीय पुरस्कार वर्ग 5 की छात्रा आयुषी को दिया गया. वर्ग 8वीं से 10वीं तक छात्र-छात्राओं के भाषण प्रतियोगिता का विषय भ्रष्टाचार एक अभिशाप, स्वच्छता-जागरूकता एवं महात्मा गांधी-मेरे आदर्श था. चालीस प्रतिभागियों में से तीन छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चुना गया. प्रथम पुरस्कार 9वीं की छात्रा आद्या कश्यप, द्वितीय पुरस्कार 9वीं के छात्र केशव कुमार व तृतीय पुरस्कार 8वीं के रौशन कुमार को प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को बैंक की ओर से शिल्ड एवं मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी विभा, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, रौशन कुमार चौधरी एवं अन्य शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रचार्य डा एसके अहमद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version