डिजिटल साक्षरता में कल्याणपुर प्रखंड जिले में अव्वल

डिजिटल साक्षरता में जिले का कल्याणपुर प्रखंड सभी बीसों प्रखंडों में अव्वल है. चलाये गये डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले में 3,71,935 लोग रजिस्टर्ड हुए थे. इसमें से 337218 ने प्रशिक्षण पूरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:04 PM

समस्तीपुर : डिजिटल साक्षरता में जिले का कल्याणपुर प्रखंड सभी बीसों प्रखंडों में अव्वल है. चलाये गये डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले में 3,71,935 लोग रजिस्टर्ड हुए थे. इसमें से 337218 ने प्रशिक्षण पूरा किया. इसमें से 246068 लोगों को प्रमाणपत्र मिला था. इसमें कल्याणपुर प्रखंड में सबसे अधिक 29276 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 26236 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 19815 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. वहीं विभूतिपुर में 27080 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 23881 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 18135 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. बिथान प्रखंड में 12150 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 12067 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 8821 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. दलसिंहसराय प्रखंड में 15036 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 14024 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 9765 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.हसनपुर प्रखंड में 19616 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 17804 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 12567 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. खानपुर प्रखंड में 18241 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 17205 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 12262 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. मोहनपुर प्रखंड में 9562 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 9448 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 7227 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. माेहिउद्दीननगर प्रखंड में 17408 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 16413 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 11126 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. मोरवा प्रखंड में 18844 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 16413 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 11126 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. मोरवा प्रखंड में 18844 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 16447 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 12335 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. पटारी प्रखंड में 18278 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 15649 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 11257 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. पूसा प्रखंड में 12804 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 11379 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 8437 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. रोसड़ा प्रखंड में 16674 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 14974 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 10023 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.समस्तीपुर प्रखंड में 25913 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 23124 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 17661 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. सरायरंजन प्रखंड में 20227 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 18193 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 14385 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.शिवाजीनगर प्रखंड में 16943 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 15377 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 11389 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.सिंघिया प्रखंड में 18130 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 16753 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 11730 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. ताजपुर प्रखंड में 27025 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 23858 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 17563 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.विद्यापतिनगर प्रखंड में 13563 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 12477 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 8303 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला. वारिसनगर प्रखंड में 19155 लोग रजिस्टर्ड हुए. इसमें 17548 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा किया. 12410 लोगों को डिजिटली साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version