बदमाशों ने नशा खिलाकर चालक से टोटो व मोबाइल लूटा

एनएच-122 बी के मदुदाबाद-विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर मंगलवार को नशा खिलाकर बदमाशों ने एक चालक से टोटो व मोबाइल को लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:44 PM

मोहिउद्दीननगर : एनएच-122 बी के मदुदाबाद-विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर मंगलवार को नशा खिलाकर बदमाशों ने एक चालक से टोटो व मोबाइल को लूट लिया. चालक की पहचान थाना क्षेत्र के रामगामा विक्कू के स्व. रामयतन पासवान के पुत्र विद्यासागर पासवान के रूप में की की गई है. इसे लेकर चालक के परिजन ने बछवाड़ा थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि चालक टोटो पर केला लादकर विद्यापतिनगर के लिए चला था. इसी दौरान रास्ते में उसे नशा खिलाकर घटना को अंजाम दिया गया. बहरहाल घटना कहां घटी चालक के होश आने के बाद ही पता चलेगा. चालक की पत्नी नंदनी देवी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर तक उनसे मोबाइल पर बात हुई थी. जिसमें केला लेकर विद्यापतिनगर जाने की बात बताई गई. जब उन्हें घर लौटने में देर हुई तो संपर्क साधने पर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. पूरी रात खोजबीन करने पर उनका पता नहीं चला. बुधवार की सुबह खोजबीन के क्रम में संबंधी की नजर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर पुल के समीप चमथा गांव के पास बेहोशी की हालत में उन पर पड़ी. जिसकी सूचना मिली. उन्हें उठाकर घर लाया गया. चिकित्सा के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इस दौरान माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील व सरपंच रामबाबू पासवान ने चालक की स्थिति के बारे में परिजनों से बातचीत की. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इस बाबत परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. समाचार संप्रेषण तक चालक को होश नहीं आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version