13 जनवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर बदला ट्रैफिक रूट
13 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर शहर का रूट चार्ट बदल दिया गया है.
समस्तीपुर : 13 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर शहर का रूट चार्ट बदल दिया गया है. सदर एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी संजय पांडेय तथा ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन के साझे प्रेसवार्ता में इस आशय की जानकारी दी गयी. बताया गया कि उनके आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट को बदल दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र के लिए भी आंतरिक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चरपहिया, तीनपहिया वाहन पूर्णत: बंद रहेगा. मुसरीघरारी से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन शहर के बारह पत्थर मोड़ से होते हुये एससीएसीटी थाना डीआरएम चौक से स्टेशन की ओर थानेश्वरस्थान से ओवरब्रिज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी. मुख्यमंत्री के समाहरणालय में आगमन के बाद दो पहिया वाहन रेलवे ओवरब्रिज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे. मगरदही से आने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुए रेलवे क्रॉसिंग से मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे. समस्तीपुर बस स्टैंड से कोई वाहन नहीं चलेंगे. बस स्टैंड को सरकारी वाहनों के पड़ाव के रूप में उपयोग किया जायेगा.
भारी वाहनों का परिचालन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद
भारी वाहनों का परिचालन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. दरभंगा से पूसा व बेगूसराय की ओर से आने वाले वाहनों को कल्याणपुर चौक से मोड़ दिया जायेगा. ये वाहन पूसा ताजपुर होते हुए गंतव्य तक जायेंगे. रोसड़ा से आने वाले सभी भारी वाहन विशनपुर चौक से दलसिंहसराय की ओर जायेगी. दरभंगा जाने वाली वाहनों को मुसरीघरारी चौराहे से ताजपुर होते हुए गंतव्य तक जाना होगा. किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ताजपुर सुभाष चौक से समस्तीपुर आने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जायेंगे. हर प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है