Bihar Train Accident: दो हिस्सों में बंट गई बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन, समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा टला

Train Accident: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.

By Ashish Jha | July 29, 2024 4:01 PM

Bihar Train Accident: समस्तीपुर. सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरभंगा से दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस घटना के बाद यात्रियों की रेल यात्रियों की सांसें हलक में अटक गई. दरअसल, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. साथ ही इस रूट पर आ रही बाकी ट्रेनों को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया, ताकि किसी हादसे को टाला जा सके.

चालक की सूझबूझ से टला हादसा

इस घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया. खुदीराम बोस पूरा और कर्पूरी ग्राम के बीच हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर द्वारा नजदीकी स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दिए जाने के बात मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया और उसे आगे के लिए रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

कोई हताहत नहीं

ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हादसे के बाद ट्रेन पूसा स्टेशन के पास ही खड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए हैं. सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से हादसा हुआ है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं, ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

Next Article

Exit mobile version