Samastipur Railway News: चक्रवाती तूफान ”दाना” के मद्देनजर संरक्षा कारणों से ट्रेनों का परिचालन रद्द

Samastipur Railway News: Train Operations Canceled Due to Safety Reasons in View of Cyclonic Storm 'Dana'

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:04 PM

Samastipur Railway News: Train operations canceled due to safety reasons in view of cyclonic storm ”Dana” इसका असर दोनों राज्यों के कई जिलों में पकड़ने की आशंका है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

Samastipur Railway News: समस्तीपुर. ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है . 24 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी 15227 एसएमवीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इस कारण दो राज्यों में जानेवाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे का दावा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा निर्णय लिया गया है. इधर, मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर दोनों राज्यों के कई जिलों में पकड़ने की आशंका है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

पटोरी के रास्ते सहरसा तक दानापुर-पुणे का विस्तार

Samastipur Railway News: Extension of Danapur-Pune to Saharsa via Patori : समस्तीपुर : रेलवे ने दानापुर पुणे एक्सप्रेस का विस्तार कर दिया है. इसे सहरसा से शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी. हालांकि, यह ट्रेन सहरसा से दानापुर के बीच में स्पेशल ट्रेन रूप में परिचालित की जायेगी.

दीपावली-छठ के दौरान सोनपुर मंडल में होगी भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था

Samastipur Railway News: There will be arrangements for crowd control in Sonpur division during Diwali-Chhath: समस्तीपुर : आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर व्यवस्था की समीक्षा की गई है. इसमें रेल टिकट की सुलभता के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर व अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था करने को कहा गया. प्रमुख स्टेशनों पर कुल 28 एटीवीएम मशीन कार्यरत हैं. साथ ही एटीवीएम से टिकट लेने में यात्रियों की सहायता के लिए 22 फैसिलिटेटर भी तैनात किये गये हैं. आवश्यकता पढ़ने पर इसे बढ़ाया भी जायेगा. इसके अलावा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू बूथ भी लगाये जायेंगे. स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता हेतु अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जायेगी. दिव्यांग, वृद्धजन एवं अन्य आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. जनता भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. मंडल के स्टेशनों पर 41 वाटर वेडिंग मशीन उपलब्ध है. बुकिंग काउंटर और वेटिंग हाल में स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट प्रदर्शित की जायेगी. एनटीइएस पर नियमित फीडिंग के साथ स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और उनके निर्धारित प्लेटफार्म के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version