17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18मई की जगह 24जून को माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ट्रेन

रेलवे माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की एक साथ यात्रा कराने जा रही है. इसके लिए भारत गौरव ट्रेन का परिचालन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से होने वाली थी जो बदलकर अब 24 जून कर दी गई है.

समस्तीपुर : रेलवे माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की एक साथ यात्रा कराने जा रही है. इसके लिए भारत गौरव ट्रेन का परिचालन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से होने वाली थी जो बदलकर अब 24 जून कर दी गई है. यह ट्रेन न्यु-जलपाईगुड़ी, मालदह टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल, हाजीपुर, पटना होते हुए श्री माता वैष्णो देवी जायेगी. वहां से हरिद्वार, मथुरा और अयोध्या आयेगी. 8 दिन और 9 रात की यात्रा कराकर यह ट्रेन पटना होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी लौटेगी. समस्तीपुर से जो यात्री यात्रा करना चाहेंगे उनके लिए आईआरसीटीसी की ओर से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. यात्री पटना या हाजीपुर ले जाया जायेगा. वहां से उन्हें भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करायी जायेगी. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर करीब लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दे रही है. साथ ही यात्रियों को बेहतरीन सुविधा दी जा रही है. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी जो हाजीपुर-पटना होते हुए माता वैष्णो देवी सहित हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में रामलला का दर्शन करायेंगे. जिसके लिए स्लीपर का किराया 17,900 रुपये और एसी का किराया 29,500 रुपये लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें