भारतीय गौवंश रक्षण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
दलसिंहसराय : प्रखंड के बड़ी ठाकुरबाड़ी मथुरापुर में भारतीय गौवंश रक्षण को लेकर द्वि दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन देसी गाय के पालन और संबर्धन के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ.
दलसिंहसराय : प्रखंड के बड़ी ठाकुरबाड़ी मथुरापुर में भारतीय गौवंश रक्षण को लेकर द्वि दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन देसी गाय के पालन और संबर्धन के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मंहथ उपेन्द्र दास ने कहा कि हमें देसी गाय को गौ सेवा के साथ किसानों के आत्मनिर्भरता से जोड़ कर देखना होगा. समापन सत्र की अध्यक्षता भारतीय गौ संवर्धन परिषद के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेन्द्र पुरोहित ने की. वहीं संजय पांडेय, वैद्य ब्रज किशोर गौतम, प्रो. प्रवीण कुमार झा प्रेम, प्रो हीरा झा, प्रो प्रमोद कुमार चौधरी ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर ओम प्रकाश राय, रमण निधि, ईं मनोहर सिंह, विश्व भूषण, डॉ वरुण कुमार, डॉ पूजा कुमारी, कमल किशोर, काजल कुमारी, रवीन्द्र मोहन, विश्वनन्दन झा, आलोक कुमार चौधरी, वासुदेव प्रसाद विधाता, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है