आवास एप प्लस में प्रविष्टि को लेकर दिया प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के योग्य परिवारों को आवास एप प्लस 2024 में प्रविष्टि से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:25 PM

समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के योग्य परिवारों को आवास एप प्लस 2024 में प्रविष्टि से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारी जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी शामिल थे. उन्हें प्रशिक्षण की बारीकियों पर ध्यान देते हुए बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को ससमय में प्राप्त किया जा सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, निदेशक डीआरडीए आशुतोष आनंद, जिला कल्याण प्राधिकारी प्रसून परिमल सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version