23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग पर प्रशिक्षण आयोजित

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में सीबीएसई के तत्वाधान में क्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर इन हाउसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में सीबीएसई के तत्वाधान में क्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर इन हाउसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. उद्घाटन सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन यशपाल शर्मा, लोक शिक्षा समिति के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, सरस्वती विद्या मंदिर बटहा के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल एवं सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया रोसड़ा के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का परिचय एवं सम्मान सुंदरी देवी के प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने किया. इसमें बटहा एवं फुलवरिया स्कूल के 65 आचार्यों ने भाग लिया. बच्चों में क्रिएटिविटी विकसित करने की दृष्टि से रिसोर्स पर्सन ने कई सूत्र बताये. बच्चों में रचनात्मक एवं आलोचनात्मक सोच विकसित करने की दृष्टि से एक शिक्षक के कार्यों को बताया गया. कहा कि रचनात्मक सोच कौशल वह विधियां हैं, जिनका उपयोग कर बच्चे किसी समस्या को अलग तरीके से हल करने और एक नया दृष्टिकोण तलाशने की कोशिश करते समय कर सकता है. यह प्रशिक्षण वर्ग आचार्य के लिए काफी लाभप्रद रहा. मौके पर आचार्य घनश्याम मिश्र, रविचंद्र गौर, सुमित कुमार, राघवेंद्र कुमार, रामबाबू दास, राम कुमार, रामशंकर झा, अरुण झा, आनंद प्रकाश, सुमन कुमार, मीना कुमारी, छाया कुमारी, नूतन कुमारी, मोहिनी कुमारी, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें