Loading election data...

20 टेबुलों पर होगा विधानसभावार ईवीएम कमिशनिंग का काम, मिला प्रशिक्षण

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:19 PM

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. संत कबीर महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का नेतृत्व वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी कर रही थी. प्रथम पाली में हसनपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर तथा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्रों तथा द्वितीय पाली में उजियारपुर,मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर तथा मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव कर रहे थे. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुये कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जो टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला कार्य है. इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है. समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां 7 मई को चुनाव होना है. वहीं समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. ईवीएम कमिशनिंग कार्य विधानसभावार 20 टेबुलों पर किया जाना है.कमिशनिंग कार्य में प्रयोग किये जाने वाले सभी सीलिंग पेपर पर आरओएआरओ, अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाची अभिकर्ता का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. सभी प्रकार के पिंक पेपर सील एवं एड्रेस टैग की क्रम संख्या संबंधित पंजी में प्रतिदिन संधारित करेंगे. कमिशनिंग करने हेतु सर्वप्रथम बीयू के एक्रिलिक शीट को सूखे कपड़े से साफ करेंगे तथा बीयू के थम्ब व्हील को सेट करेंगे एवं एक्रिलिक शीट को खोलकर बैलेट पेपर सेट करेंगे. उसके बाद एक्रिलिक शीट को बंद कर दोनों तरफ से धागे से बांधकर एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे. एड्रेस टैग को सेलो टेप से चिपका देंगे. बीयू के ऊपरी एवं निचले हिस्से में एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे. समान क्रम संख्या वाले पिंक पेपर सील से बीयू की दाहिने तरफ ऊपरी एवं निचले हिस्से को सील करेंगे. सील करने में ध्यान रखेंगे की सील का कोई भाग अभ्यर्थी या स्लाइडिंग स्विच को ढके नहीं.सीयू को सील करने के लिये सीयू के पावर पैक एवं अभ्यर्थी खंड को बंद कर एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे. वहीं वीवीपैट को सील करने से पहले नयी पावर पैक लगाएंगे तथा वीवीपैट में पेपर रोल की जांच करते हुए पेपर रोल वाले ढक्कन के दोनों साइड लाॅक को एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे. ईवीएम सीलिंग करने से पूर्व बीयू, वीवीपैट एवं सीयू को कनेक्ट करेंगे फिर वीवीपैट के स्वीच को ऑन करते हुए सीयू के स्वीच को ऑन करेंगे. सीयू में प्रदर्शित होने वाले समय एवं लाल बीजी लैंप की जांच करेंगे फिर बीयू का ग्रीन रेडी लैंप की जांच करेंगे. सीआरसी की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अभ्यर्थी की संख्या को सेट करेंगे. उसके बाद नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी को एक-एक मत डालकर बीयू के छपे विवरण से वीवीपैट की पर्ची का मिलान कर जांच करेंगे. पुनः सीआरसी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए डाले गये मतों को क्लियर करेंगे. अंत में सीयू एवं वीवीपैट के स्वीच को ऑफ करेंगे और कनेक्शन छुड़ाकर बीयू, वीवीपैट एवं सीयू को कैरेज बाॅक्स में डालकर कैरेज बाॅक्स में एक एड्रेस टैग लगाकर चपड़ा से सील करेंगे. प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ योजना एवं लेखा नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर,पवन कुमार यादव,मणीन्द्र कुमार सिन्हा, अरुण कुमार राम, सुनील कुमार महतो, विश्वनाथ सिन्हा, मनीष चन्द्र प्रसाद, तनवीर आलम,अनुपम कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह,अशोक कुमार, अमरनाथ दास, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार, रामानुज कुमार,पवन कुमार साफी, राजेश कुमार,इफ्तेखार अहमद, एजाज अहमद अंसारी, चन्दन कुमार,अंजनी कुमार पाण्डेय, मधुप कुमार, विष्णुदेव राय, प्रमोद कुमार,जय कुमार, कौशल कुमार, अमरेन्द्र कुमार, मंगलेश कुमार, रामदयाल सिंह, नवीन चन्द्र सिंह, राकेश रंजन, मनमोहन चौधरी, संजीव कुमार, विनोद कुमार,पवन कुमार शर्मा, चन्द्रमणि कुमार, आशुतोष कुमार झा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version