प्रशिक्षण से किसान प्राप्त करेंगे फसलों का बेहतर उत्पादन : पुष्पेन्दु

जितना महत्व अम्बर में भगवान का है उतना ही महत्व धरती पर किसानों का है. यह बात प्रगतिशील कृषक सह पूर्व प्रखंड आत्मा अध्यक्ष पुष्पेन्दु कुमार सिंह ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:56 PM

वारिसनगर : जितना महत्व अम्बर में भगवान का है उतना ही महत्व धरती पर किसानों का है. यह बात प्रगतिशील कृषक सह पूर्व प्रखंड आत्मा अध्यक्ष पुष्पेन्दु कुमार सिंह ने कही. मौका था प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का. इन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्नत किस्म से खेती करने के गुर बताये. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राजू कुमार, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सुजीत कुमार, कृषि वैज्ञानिक ग्रह विज्ञान पूसा बिराैली के वैज्ञानिक डॉ. वर्षा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख श्री राजू ने कृषि विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि किसानों को पंचायत एवं ग्राम स्तरों पर प्रशिक्षित करना अति आवश्यक है. इससे कृषक अच्छे पैदावार कर अधिक लाभ ले सकेंगे. कार्यकम की अध्यक्षता मुकेश कुमार देव ने की. इन्होंने कृषि विभाग में चल रहे योजना मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार पर 90 फीसदी अनुदान, दस वर्ष से कम प्रभेद धान बीज 22 रुपये प्रति किलोग्राम, दस वर्ष से अधिक प्रभेद का धान बीज 27 रुपये प्रति किलोग्राम व मोटे अनाज मक्का प्रत्यक्षण ज्वार, बाजरा की क्लस्टर में खेती के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. वर्षा ने खेती के विभिन्न आयामो, उत्पादन एवं तकनीकों की जानकारी दी. पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राम कुमार सिंह ने पशु कृषकों से कहा कि वेव हिट के समय मवेशियों को हरा चारा अधिक से अधिक खिलायें. इन्होंने पशुपालन में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. अंत में जिले से आये प्रशिक्षण पदाधिकारी मारुत नंदन शुक्ला ने किसानों को कई प्रकार की जानकारियां दी. दूसरी तरफ कृषि विभाग द्वारा भीषण गर्मी में भी इस कार्यक्रम में किसानों के लिये समुचित व्यवस्था नहीं दिखने से क्षोभ प्रकट किया. साथ ही कार्यक्रम में अल्प मात्रा में किसानों की मौजूदगी से पदाधिकारी भी असन्तुष्ट दिखे. मौके पर सभी कृषि समन्वयक, शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, मनोज कुमार, सरोज कुमार, संजय सिंह, प्रभात कुमार ठाकुर, जगदीश राय, परमानंद पांडेय, सीताराम राय सहित दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version