समस्तीपुर : नये साल में समस्तीपुर जंक्शन पर अगर ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं, तो थोड़ा पहले आइए. समस्तीपुर जंक्शन से रवाना होने वाले अधिकांश मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. अधिकांश ट्रेनें पांच मिनट पहले समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. पांच मिनट पहले यहां से रवाना हो जायेगी. पुरानी समय सारणी में बदलाव करते हुए पहली जनवरी से नयी समय सारणी लागू की गई है. यह बदलाव सर्वाधिक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में की गई है. जबकि सवारी ट्रेनों की समय सारणी अधिकांश यथावत है. महत्वपूर्ण वैशाली एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव करते हुए यह ट्रेन अब समस्तीपुर जंक्शन 9:57 की जगह 9.52 में ही आयेगी. वहीं, डाउन वैशाली एक्सप्रेस भी शाम में 15:55 की जगह 15.50 में समस्तीपुर जंक्शन आ जायेगी. वहीं,12561 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के इंजन रिवर्सल के समय में 5 मिनट की कमी की गई है यह ट्रेन 20.55 की जगह 20.50 में ही अब समस्तीपुर जंक्शन से खुल जायेगी. जबकि 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 16.35 की जगह 16:30 बजे आयेगी. इसी तरह 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9. 10 की जगह 9:05 बजे आयेगी. डाउन बिहार संपर्क क्रांति के इंजन रिवर्सल में भी 5 मिनट की कमी करते हुए ट्रेन 5 मिनट पहले रवाना की जायेगी. 11033 5.10 की जगह 5:08 बजे, 11034 17.50 की जगह 1745, 11123 10.45 की जगह 10.40, 11124 19.45 के जगह 19.40, 12407 15. 20 के जगह 15. 15, 12408 11.12 की जगह 11.7, 12491 5.55 की जगह 5.50, 12492 21.20 की जगह 21 15, 12523 15,20 के जगह 15.15, बाघ एक्सप्रेस 9.35 के जगह 9.10, गंगासागर एक्सप्रेस 19. 10 की जगह 19:05 बजे आयेगी. हालांकि, सभी सवारी ट्रेनों के समय सारणी में ज्यादा बदलाव रेलवे ने नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है