श्रावणी स्पेशल की तैयारी, मेले में गोरखपुर, रक्सौल से आयेंगी ट्रेनें
श्रावणी मेला में रेलवे सुल्तानगंज के लिए मेला स्पेशल ट्रेन की तैयारी कर रहा है. इसी के साथ सुल्तानगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का स्टापेज भी दिया जायेगा.
समस्तीपुर : श्रावणी मेला में रेलवे सुल्तानगंज के लिए मेला स्पेशल ट्रेन की तैयारी कर रहा है. इसी के साथ सुल्तानगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का स्टापेज भी दिया जायेगा. जिससे कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जायेगी. इस बार गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. साथ ही कुछ ट्रेनों को श्रावणी मेला के लिए विस्तार दिया जायेगा. कांवरियों व श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रेनों के ठहराव बढ़ाया जायेगा. पिछली बार की ही तरह इस बार भी विकली ट्रेनों का ठहराव दिया जायेगा. रक्सौल से भागलपुर के बीच भी मेला स्पेशल रक्सौल से देने की संभावना है. सुबह 5:15 बजे खुलेगी ट्रेन. ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफरपुर,सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3:15 बजे रक्सौल पहुंचेने की संभावित समय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है