Samastipur News: शिक्षण को आनंददायक बनाने में भ्रमण की भूमिका महत्वपूर्ण

Samastipur News: The role of travel is important in making learning enjoyable.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:59 PM

Samastipur News: The role of travel is important in making learning enjoyable. पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित परिसर में शनिवार को पोदार इंटरनेशनल स्कूल के स्मार्ट टूर ”” कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली व कक्षा दूसरी के छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया. पढ़ने-लिखने और सीखने को आनंददायक बनाने के लिए शैक्षिक भ्रमण एक उत्तम माध्यम है. कक्षा से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से हम प्रकृति और मनुष्य के सह-संबंधों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. जहां छात्रों ने विश्वविद्यालय स्थित पुस्तकालय का भ्रमण कर अनेक ज्ञानवर्धक पुस्तकों के विषय में जानकारी प्राप्त की. इसके उपरांत छात्रों को मधुमक्खी पालन केंद्र के भ्रमण के लिए ले जाया गया. जहां विशेषज्ञों द्वारा इन्हें मधुमक्खी पालन व शहद से संबंधित अनेक जानकारियां प्रदान की गईं. अंत में छात्रों ने विश्वविद्यालय स्थित गन्ना अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया, जहां उन्हें गन्ना उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ली. इसके उत्पादन के लिए उपयुक्त मिट्टी , तापमान व मौसमी दशाओं के विषय में बताया गया. इस पूरे शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने आनंद के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की. इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों के साथ उनके कक्षाध्यापक व कुछ अन्य शिक्षक भी सहायक के रूप में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version