जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को जुटा स्वास्थ्य विभाग

मोहिउद्दीननगर : स्वास्थ्य विभाग जापानी इंसेफेलाइटिस व हीट वेव से बचाव को लेकर आपातकालीन व्यवस्था में जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:14 PM

मोहिउद्दीननगर : स्वास्थ्य विभाग जापानी इंसेफेलाइटिस व हीट वेव से बचाव को लेकर आपातकालीन व्यवस्था में जुट गया है. संक्रमितों को यथाशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के अलावा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत क्रय किये गये वाहनों एवं प्राइवेट वाहनों के उपयोग पर पर तेजी से कार्य चल रहा है. इससे न सिर्फ समय से संक्रमित रोगियों का उपचार संभव हो सकेगा अपितु अस्पताल में आपाधापी की स्थिति को खत्म करने में मदद करने मिलेगी. इसे लेकर सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें जापानी इंसेफेलाइटिस व हीट वेव से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत क्रय किए गए वाहनों एवं अन्य प्राइवेट वाहनों को टैगिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसमें वाहन चालकों के नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ी संख्या, गांव, पंचायत व प्रखंड का नाम व दूरी का जिक्र किया गया है. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने अपने मातहतों के साथ बैठक की. इस दौरान दिये गये निर्देश का अनुपालन संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया. इस बावत प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजने की बात कही गई. इस मौके पर डॉ. धनंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, लेखापाल श्याम देव राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version