प्रभात खबर के पौधारोपण अभियान का होगा दूरगामी परिणाम
प्रभात खबर का नया पौधा-नया जीवन, पौधा लगायें- जीवन बचाये अभियान के तहत चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में बुधवार को पौधारोपण किया गया.
मोरवा : प्रभात खबर का नया पौधा-नया जीवन, पौधा लगायें- जीवन बचाये अभियान के तहत चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में बुधवार को पौधारोपण किया गया. संस्थान के निदेशक गणेश प्रसाद यादव, अजय कुमार, राजू पटेल, सुनील रजक, मनीष कुमार निराला, सूरज पटेल, दिनेश रजक आदि ने पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की. विद्यालय परिसर में आम, सागवान, महोगनी, आंवला, नीम, अमरूद, जामुन समेत अन्य फलदार पौधे लगाये गये. पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया. संस्थान के निदेशक श्री यादव ने बताया कि प्रभात खबर समाचार संकलन के साथ-साथ पौधारोपण का अनूठा सामाजिक अभियान काफी सराहनीय है. प्रभात खबर के इस अभियान से आने वाले बच्चों को हरा-भरा पर्यावरण का लाभ मिलेगा. आज जिस हिसाब से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके लिए जरूरी है कि इसके संतुलन को बरकरार रखा जाये. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है. प्रभात खबर की यह पहल दूसरों के लिए भी अनुकरणीय है. यह अभियान पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चले ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूकता पैदा हो सके. इस अभियान को लगातार जारी रखने की जरूरत है ताकि हर लोगों के मन में वृक्षारोपण के प्रति भाव जागे और पर्यावरण को लाभ मिले. मौके पर शुभांशु, विराट, अनमोल, अभिनव, निखिल, सूरज, उदय, विक्की, अक्षय, विशाल, अंकुश, साहिल, सन्नी, यासना, नवन्या, आराध्या, न्यूसा, अंकित, स्नेहा, पल्लवी, जाह्नवी, शिवांश, एसपी यादव, सरोज, ऋषिकेश, ऋषि देव, युवराज, अभिराज, संगम, रौनक, रवि किशन, आशुतोष, अभिराज, दिव्यांशु, विशाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है