Loading election data...

Trees are the basis of life: पेड़ ही जीवन का आधार, जरूर करें पौधरोपण

Trees are the basis of life बीआरबी कॉलेज में पौधा रोपण पर हुई संगोष्ठी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:05 AM

Trees are the basis of life: समस्तीपुर : बीआरबी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा ””””””””पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का महत्व”””””””” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हिन्दी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार शशि ने की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मां के समान होता है, जो हमसे कुछ लेती नहीं बल्कि सदैव देना जानती है. हमें उनका संरक्षण कर आने वाले पीढ़ी के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सहयोग करना चाहिए. प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है, बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण इसी का कारण माना जा सकता है. वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. डॉ अनिल गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण करने के बाद उसकी नियमित रूप से देखभाल की जाए. तभी लगातार कम होते पौधों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शबनम कुमारी ने कहा कि पेड़ पौध जल, थल और वायु तीनों के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण संतुलित रखने में अहम सहयोगी है. बड़े पेड़ों से लेकर जल में तैरने वाले पौधे भी प्रकृति के संरक्षण एवं जीव जंतु के लिए महत्वपूर्ण है. बड़े पेड़ों का जहां छायांकन क्षेत्र अधिक होता है वे ज्यादा आक्सीजन वायुमंडल को देते हैं वहीं छोटे पौधे भी धरती का क्षरण रोकते हैं और प्रदूषण पर पाबंदी लगाते हैं. डॉ हरिनारायण शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की समस्या पर्यावरण के अनवरत दोहन के वजह से हुआ है जो मनुष्य की आवश्यकता से ज्यादा उसकी लालच का परिणाम है. इस क्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों अनिकेत, अनमोल, स्मृति, शिव शंकर, गोविन्द, स्वीटी, अंजली ने सभी शिक्षकों को पौधा दिया और उसके देखभाल का संकल्प लिया. मौके पर डॉ स्वीटी कुमारी, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ गुड़िया कुमारी, डॉ अलोक कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version