Samastipur News: दिवंगत पूर्व प्रमुख को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रखंड मुख्यालय में रविवार को दिवंगत पूर्व प्रमुख रामचंद्र राय का पार्थिव शरीर लाया गया. जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय में रविवार को दिवंगत पूर्व प्रमुख रामचंद्र राय का पार्थिव शरीर लाया गया. जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रमुख जवाहरलाल राय ने कहा 28 वर्षों तक लगातार प्रमुख पद को सुशोभित करने वाले रामचन्द्र बाबू ने अपनी विनम्रता, कर्मठता, विकासीय कार्यों, परस्पर सद्भाव व नई पीढ़ी के युवाओं के बीच जो पहचान बनाई, उसे क्षेत्र के लोग कभी भूल नहीं पायेंगे. पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील, जनसुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, अनिता राय, मोहनपुर उप प्रमुख अमरेश कुमार सिंह, समाजसेवी पिंकू सिंह, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह गुल्लू, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकेत सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ दीपू सिंह, मनोज तिवारी, अजय कुमार वीरेंद्र, भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार राय, मुखिया विनय शर्मा, पूर्व मुखिया मो. निजाम, रामदयाल सिंह, अमरनाथ राय ने कहा कि हमने क्षेत्र के राजनीति के विरासत व मार्गदर्शक को खो दिया है. बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार व थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने पूर्व प्रमुख के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित की. गंगा के अयोध्या घाट पर पूर्व प्रमुख के ज्येष्ठ पुत्र अर्जुन कुमार राय ने उन्हें मुखाग्नि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है