प्रखंडों व शिक्षण संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा
नप कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने झंडोतोलन किया
रोसड़ा. स्थानीय यूआर कॉलेज के मैदान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम राय ने ध्वजारोहण किया. डाॅ राय ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है.सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल,स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सचिव विनोद देव ने झंडोतोलन किया.,नप कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने झंडोतोलन किया. दलसिंहसराय,: मुख्य समारोह शहर के सीएच स्कूल के मैदान में मनाया गया.जहां एसडीओ प्रियंका कुमारी व डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पैरेड का निरीक्षण किया.वही एसडीओ ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज में प्रिंसपल डॉक्टर सुप्रिया सिंह एवं संत जोसेफ्स स्कूल में निर्देशक प्रशांत सागर ने झंडोत्तोलन किया. वहीं गौतम बुद्ध आईटीआई एवं दलसिंहसराय आईटीआई के निदेशक इंजीनियर अमित अभिषेक के द्वारा संस्था परिसर में झंडोतोलन किया गया. गोसपुर रोड स्थित सक्सेस मिशन स्कूल परिसर में राम सेवक सिंह,सेंट स्टीफन स्कूल में प्राचार्य डॉ. सुजाता जगदीश,सरस्वती शिक्षा सदन सह चित्रधर छात्रावास में निदेशक सदन कुमार मिश्रा,लोटेस वैली स्कूल में संस्थापक दिनेश कुमार सिंह,आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्राचार्य डा. धर्मेन्द्र कुमार,बाबा हॉस्पिटल में डॉ. राम मिलन एंव डॉ. राजीव कुमार के द्वारा,ब्रिलिएंट साइंस कोचिंग में चेयरमैन मनोज प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.
हसनपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार व अंचलाधिकारी हनी गुप्ता की मौजूदगी में प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी, थाना पर थानाध्यक्ष निशा भारती,मनरेगा कार्यालय पर बीडीओ मनोज कुमार,इकिसान भवन पर बीडीओ मनोज कुमार, अस्तपाल में डॉ अरविंद कुमार,चीनी मिल में जीएम आर के तिवारी,डाकघर में उपडकपाल राम कुमार राजेश,भारद्वाज महाविद्यालय में प्राचार्य पशुपतिनाथ पूर्वे,,विद्युत उपकेंद्र में जेई संजीत कुमार,अरविंद सिंह के आवास पर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू,पीसी हाई स्कूल पटसा में प्रचार्य संजीत कुमार सिंह, पीसी सकरपुरा में प्रचार्य प्रेमशंकर दुबे, गोडेस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल,आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर दूधपुरा में हरेराम साह,विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल बेलसंडी में चेयरमैन रामचंद्र यादव, आइडियल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में लक्ष्मीनाथ झा मध्य विद्यालय रामपुर में प्रवीण कुमार, मध्य विद्यालय हसनपुर रोड में शिवजी मिश्रा,उमावि कसिया में बिजली पंडित, सिरसिया में संजर आलम, मवि पटसा में धनंजय मिश्रा,उमावि दुधैल में सोना प्रसाद दास आदि ने झंडोत्तोलन किया.
विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख, सुनीता देवी, अंचल कार्यालय पर सीओ रणधीर रमन, थाना पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, सिंघिया घाट दुर्गा स्थान में पूर्व विधायक रामबालक सिंह, महादलित टोला में विधायक अजय कुमार, सभी पंचायत,सरकारी गैर सरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. वहीं निजी संस्थानों में यूनिक चिल्ड्रंस एकेडमी में अर्जुन कुमार, अमन हीरो में विशेश्वर,सहित अन्य संस्थानों में मनाया गया. विद्यापतिनगर : विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण ने प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण,संतमेरीस इंग्लिश स्कूल बाजिदपुर में डायरेक्टर थॉमस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगा को सलामी दी. मऊ उत्तर में सरपंच रंजीत सिंह टुनटुन,मऊ दक्षिण में मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर उनके प्रधान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
मोरवा : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सान्या नेहा और बीडीओ अरुण कुमार निराला ने झंडोत्तोलन किया. आवासीय शिवांश विद्यालय चकलाल शाही में निदेशक गणेश प्रसाद यादव , मध्य विद्यालय नायर में एचएम सतीश कुमार शर्मा,संजय कुमार शर्मा, जीनियस पब्लिक स्कूल बिक्रमपुर में निदेेशक सुरेश कुमार ,मगध इंटरनेशनल स्कूल मालपुर में निदेशक रोशन कुमार मिश्रा, मणिपाल एकेडमी बिशनपुर धर्मपुर बांदे में निदेशक सतीश कुमार, आरके मेमोरियल कौवा चौक में गणेश प्रसाद शर्मा, लड़ुआ में मुखिया रानी कुमारी ,बनवीरा में मुखिया नारायण शर्मा ,केशो नारायणपुर में मुखिया चंदेश्वर पासवान ,बाजितपुर करनैल में मुखिया सुचिता कुमारी,नेमोलाल रजक, मरीचा में मुखिया माला देवी, सरपंच ओमप्रकाश राय, आदि ने झंडोतोलन किया। मौके पर सीओ आलोक रंजन ,मनरेगा पीओ रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.उजियारपुर : प्रखंड पंचायत समिति भवन परिसर में प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी, धमुआ पतैली गुरुकुल सीनियर सकेंड्री स्कूल में संस्थापक जर्नादन चौधरी, उपवन में बीडीओ डॉ अमित कुमार, अंचल कार्यालय परिसर में सीओ आकाश कुमार, वहीं कौशल्या इन्टरनेशनल एकेडमी गावपुर योगी चौक में निदेशक सुरेश प्रसाद सिंह,एल एस इंटरनेशनल स्कूल नाजिरपुर में रौशन कुमार राज उमावि हसौली कोठी में प्रभारी एच एम राजीव कुमार,
शाहपुर पटोरी : जननायक कर्पूरी स्टेडियम स्थित मुख्य समारोह में एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने झंंडोत्तोलन किया. व्यवहार न्यायालय पर जज अखिलेश प्रताप सिंह,नगर परिषद कार्यालय पर मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय पर डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी,पटोरी थाना पर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह,अनुमंडलीय अस्पताल पर डॉ अमिताभ रंजन, प्रखंड पर प्रमुख सुरेश राय ने झंडोत्तोलन किया.
ताजपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ताजपुर नगर परिषद के नगर आयुक्त सचिन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और मार्च पास्ट की सलामी ली. निदेशक मसूद हसन ने प्रेरणादायक स्वतंत्रता संग्राम की कुर्बानियों को याद दिलाया. नगर परिषद कार्यालय पर मुख्य पार्षद अनीता कुमारी प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पूनम देवी,बंगरा थाना पर थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी,ताजपुर थाना पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम,एलकेवीडी कॉलेज पर प्राचार्य प्रभात रंजन कर्ण एएलसी सेंट्रल स्कूल पर निदेशक मोडेस्टी स्कूल पर आदर्श कुमार,रीयल मेरिट सेंटर पर संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है