पटेल मैदान में होगा मुख्य समारोह, विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां
समस्तीपुर : भारतीय गणतंत्र के 76 वें वर्षगांठ पर रविवार को भारतीय तिरंगा शान से फहरेगा. मुख्य कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में होगा. प्रशासनिक दृष्टिकोण से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार पटेल मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से इस बार आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी. इसको लेकर सभी विभागों की ओर से तैयारी की गयी है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर पटेल मैदान में प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी चल रही है.
सुरक्षा को लेकर की गयी बैरिकेडिंग
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. पटेल मैदान में मुख्य मंच के सामने परेड होगा. वहीं झांकी भी निकलेगी. मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. शहर की साफ-सफाई भी बेहतर तरीके से कराई जा गई है. समाहरणालय में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा झंडोत्तोलन करेंगे. परिसर को चकाचक किया जा रहा है. समाहरणालय समेत अन्य सरकारी भवनों को लाइटों से सजाया जा रहा है. विकास भवन पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि जिला परिषद पर अध्यक्ष खुशबू कुमारी, नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल, सदर अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ दिलीप कुमार करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.परेड में शामिल होंगे एनसीसी और स्काउट और गाइड
शहर के पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर परेड में जिला पुलिस बल के डीएपी महिला, डीएपी पुरूष, स्वाभिमान बटालियन महिला, होमगार्ड बीएचजी, एनसीसी पुरूष, एनसीसी स्काउट गाइड महिला, स्काउट गाइड पुरूष और स्काउट गाइड महिला के एक एक प्लाटून को शामिल किया गया है. परिक्ष्यमान डीएसपी रैंक के महिला और पुरुष दो अलग अलग पदाघिकारी परेड का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावे स्कूली बच्चों को भी परेड में शामिल किया गया है. लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परेड की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसके लिए लगातार रिहर्सल किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट समेत कुल आठ प्लाटून शामिल रहेंगे. इधर, पटेल मैदान स्टेडियम को सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है. बैरिकेडिंग का काम भी चल रहा है. इसके अलावे सरकारी व निजी संस्थान, विद्यालय समेत ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी चल रही है.
कब कहां कितने बजे होगा झंडोत्तोलन
पटेल मैदान में – सुबह 9.00 बजेसमाहरणालय परिसर में – सुबह 10.15 बजेमहादलित टोले में – मध्याह्न 12.00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है