24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के बीच किया ट्राई साइकिल का वितरण

प्रखंड के बलुआही स्थित विधायक राजेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में प्रखंड के पांच दिव्यागंजनों के बीच रविवार को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बलुआही स्थित विधायक राजेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में प्रखंड के पांच दिव्यागंजनों के बीच रविवार को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह एवं जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से यह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और जन उपयोगी है. इसका प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा उतना ही दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचेगा. इस कार्य में जनप्रतिनिधियों को भी बिना भेदभाव से मदद करने की जरूरत है. लाभुकों में लखनपुर निवासी शिव कुमारी देवी, रमैया निवासी कविता कुमारी व नथुनी पासवान, सुल्तानपुर निवासी धर्मनाथ मिश्रा व उमेश सिंह बरनाला के नाम शामिल हैं. सभी लाभार्थी प्रोत्साहित होते हुए गंतव्य के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, पिंटू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें