सरायरंजन में ट्रक ने बाइक सवार दो को कुचला, दोनों की मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 322 पर शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सरायरंजन (समस्तीपुर) थाना क्षेत्र के एनएच 322 पर शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक की भी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सरायरंजन गरेरी टोल निवासी जीवझ रजक (25) व सरायरंजन बाजार निवासी मुन्ना साहु के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवक को कुचल दिया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है