पूसा के महमदा में ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
थाना क्षेत्र की हरपुर महमदा पंचायत स्थित पूसा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर देर संध्या तीव्र गति से ढोली बाजार के तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए निकल गया.
पूसा : थाना क्षेत्र की हरपुर महमदा पंचायत स्थित पूसा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर देर संध्या तीव्र गति से ढोली बाजार के तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए निकल गया. जिससे उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उसके जेब में रखे हुए कागजात के आधार पर हुई. मृतक वैशाली जिला के हाजीपुर स्थित बिशनपुर बसंत गांव के संजय कुमार के 30 वर्षीय पुत्र शुभेंदु कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे पूसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा है. घटना की पुष्टि करते हुए पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उक्त युवक का पहचान उसके पास से निकले कागजात के आधार पर की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है