7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News : दुकान में घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

Samastipur News :अंगारघाट में कृष्ण जन्माष्टमी मेले के दौरान एक ट्रक दुकान में घुस गया, हालांकि दुकानदार और ग्राहक बाल बाल बच गये. हादसा बुधवार रात की है.

Samastipur News : उजियारपुर . अंगारघाट में कृष्ण जन्माष्टमी मेले के दौरान एक ट्रक दुकान में घुस गया, हालांकि दुकानदार और ग्राहक बाल बाल बच गये. हादसा बुधवार रात की है. हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. अफरातफरी के कारण कुछ देर तक आवागमन भी प्रभावित हुआ.

सूचना पर पहुंची अंगारघाट थाने कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. समस्तीपुर से एफसीआई का चावल लेकर ट्रक हसनपुर जा रहा था. उसी क्रम में अंगारघाट चौक स्थित सड़क किनारे एक श्रृंगार और परचून की दुकान में ट्रक घुस गया.

Samastipur News : पुलिस ने जाम हटवा यातायात सुचारू कराया

दुकान में ट्रक को घुसते देख आसपास के लोगों ने हल्ला किया जिस पर दुकानदार और दुकान पर खरीदारी कर रहे लोगों ने भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय ट्रक दुकान में घुसा उस समय मेला देखने आए लोगों की सड़क पर भीड़ थी. यह संयोग ही रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

हादसे के बाद अफरातफरी के कारण जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवा यातायात सुचारू कराया. अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि दुकानदार के आवेदन की प्रतीक्षा की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Samastipur News in Hindi : click here

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel