सरायरंजन : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एसएच 88 स्थित रायपुर बुजुर्ग गांव के पास गुरुवार की अहले सुबह ट्रक एवं तेल टैंकर में टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी. दोनों खलासी बुरी तरह से घायल हो गये. मृत चालक की पहचान तेल टैंकर चालक बेगूसराय जिला के थाना बड़ी बलिया निवासी कारे पासवान (30) एवं ट्रक चालक पटना के बांकीपुर सुरंगपुर निवासी मन्नु कुमार (32) के रूप में की गयी है. घायल खलासी की पहचान संजय साह एवं वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि इस जगह पर सड़क पर तीखा मोड़ है. इसके कारण आगे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं. इसके कारण दुर्घटना होती रहती है. लोग यहां पर सड़क को सीधा करने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे हरेराम सहनी, मुकेश राय, मन्ना झा, उमेश सहनी व संजीव कुमार की मदद से थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरायरंजन भेजा गया. डाक्टरों ने बिना इलाज किये रेफर कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तेल टैंकर चालक बरौनी की ओर से तेल लेकर वरुणा की ओर जा रहा था. ट्रक चालक ने वरुणा की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रहा था. घटना स्थल के पास तीखा मोड़ होने के कारण दोनों वाहनों की भीषण टक्कर हो गयी. घटना में दोनों चालक की अपनी-अपनी गाड़ी में दब गये. जिससे मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों मृत चालकों का शव निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. जेसीबी मशीन से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क पर से हटाया गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है