ग्रामीणों ने मोबाइल चोरी मामले में दो आरोपियों को किया पुलिस के हवाले
. थाना क्षेत्र के स्थानीय स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के स्थानीय स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों के पास एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. पकड़े गये युवकों की पहचान हरैल निवासी रंजीत पासवान के पुत्र मिथुन कुमार एवं सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा निवासी अशर्फी सहनी के पुत्र धन्नु कुमार के रूप में हुई. धन्नु वर्तमान में भदैया पौतीपार गांव में अपने बहनोई के पास रहता है. जानकारी थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों पर हरैल निवासी विश्वनाथ महतो की मोबाइल चोरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मोबाइल व बिना नंबर के बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है