बम विस्फोट मामले में दो गिरफ्तार
रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव में विगत पांच अप्रैल की रात्रि बम फेंकने से घायल हुए रामप्रवेश महतो मामले में पुलिस ने खुलासा किया है.
रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव में विगत पांच अप्रैल की रात्रि बम फेंकने से घायल हुए रामप्रवेश महतो मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस संबंध में महिला समेत दो को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी दिलीप महतो के पुत्र विकास कुमार और हसनपुर थाना क्षेत्र के मौजी गांव निवासी सुनील महतो की पत्नी पिंकी कुमारी शामिल हैं. गिरफ्तार विकास कुमार इसी परिवार में विगत चार माह पूर्व हुई गोलीबारी की घटना में भी आरोपित हैं. पुलिस ने बम कांड से संबंधित धारा 307 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 88/24 दर्ज करने के बाद तीन आरोपितों में दो को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए चल रहे सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान के दौरान सूचना मिली कि पांच अप्रैल की रात्रि बाघोपुर में गोली चली है. सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल जब वे घटनास्थल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पूर्व से चले आ रहे दो सौतेले भाइयों बऊएलाल महतो के पुत्र विकास महतो एवं राम प्रवेश महतो के बीच घरेलू विवाद को लेकर घटना हुई है. बताया कि विकास महतो का एक दोस्त आरोपित विकास कुमार ने दरवाजे पर सोए राम प्रवेश महतो के ऊपर हाथ से निर्मित सुतली बम फेंक दिया है. जिससे रामप्रवेश महतो जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि घायल रामप्रवेश महतो का इलाज पटना में चल रहा है. फिलहाल खतरे से वह बाहर बताया जाता है.