13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या मामले का आरोपी समेत दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित सहित फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

वारिसनगर : थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित सहित फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र की धुरलख पंचायत अंतर्गत रतनपुर गांव से दहेज हत्या का आरोपी बतहू साह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव से एससी-एसटी मामले का आरोपी राजेश्वर राय के पुत्र चंदन राय को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व मामले के अनुसंधानक एसआई ऋतु पासवान ने किया. वहीं शनिवार को दोनों को न्यायालय में सुपुर्द किया गया. जहां से उसे जेल भेजा गया. बताते चलें कि विगत 11 अगस्त, 2023 को क्षेत्र के ही गोही गांव की एक पीड़ित मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अपनी पुत्री की हत्या दहेज की खातिर कर देने का आरोप रतनपुर गांव के बतहू साह सहित परिवार के चार सदस्यों पर लगाया था. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. वहीं भादोघाट की एक दलित महिला ने पिछले महीने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें चंदन पर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें