12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Two criminals arrested: पिस्तौल व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Two arrested with pistol and stolen bike पुलिस ने एक देसी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ जहां दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Two criminals arrested:

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक देसी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ जहां दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे की तलाश जारी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें पिस्टल लहराता एक साथ तीन युवक दिखाई दिया था. पुलिसिया छानबीन व वैज्ञानिक अनुसंधान से युवक की पहचान कर खुद, एसआई खुशबू कुमारी व पुलिस बल के साथ सतमलपुर गांव स्थित लालबाबू सहनी के घर छापेमारी की गई. जहां तीन युवक मौजूद थे जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे. इसमें से लालबाबू के पुत्र नीतीश कुमार के साथ एक देसी कट्टा व चोरी की बाइक बरामद की गई. वहीं दो युवक फरार हो गया था. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर क्षेत्र के ही मोहिउद्दीनपुर पंचायत के हजपुरवा गांव से रमेश सदा के पुत्र सर्वजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. इन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों की लाइफ हिस्ट्री की जांच करते हुए जेल भेजा गया. वहीं मौके से फरार हुए तीसरे शागिर्द की तलाश की जा रही है.

Two criminals arrested: देसी कट्टा व तलवार के साथ दो गिरफ्तार

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो युवक को देसी कट्टा व तलवार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर दो युवक किसी क्राइम कि घटना को अंजाम देने जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में शक के आधार पर एक बाइक सवार को पकड़ा तो उसके पास से देसी कट्टा व तलवार बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक कि पहचान नगरगामा पंचायत के दमदमा निवासी अरुण शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा एवं दिलीप शर्मा के रूप में हुई है. दोनों को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें