समस्तीपुर . जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव स्थित मन टोला में बीते 15 जून को बाइक सवार युवक से पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के छोटी पुनास वार्ड नौ निवासी योगेन्द्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार और पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड बहादुरपुर वार्ड 19 निवासी कुलदीप राम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस को दो अलग-अलग घटनाओं में लूटी गयी दो बाइक, एक चांदी का चैन, दो मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ. गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय और ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन ने संयुक्त रुप से मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो क्षेत्र में राहजनी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बीते 15 जून को शाम आठ बजे उक्त दोनों आरोपितों ने पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव स्थित मनटोला के समीप कल्याणपुर से पोखरैरा जा रहे एक युवक को पिस्टल की नाेक पर उसका बाइक और मोबाइल लूट लिया. इससे पूर्व 12 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी की बाइक उड़ा लिया. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस के तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना की मदद से उक्त आरोपितों का सुराग मिला. बुधवार शाम पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनटोला बांध की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी की. इस क्रम में लूटे गये सामान के साथ दोनों आरोपित पकड़े गये. आरोपितों के पास से पूसा और मुफस्सिल थाना इलाके से लूटी गई दो अलग अलग बाइक, एक चांदी का चैन, दो मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने लूटपाट की दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद सदर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस के संयुक्त प्रयास से लूटपाट के मामले में पहला सफल उद्भेदन किया गया है. छापेमारी दल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी दल में पुअनि प्रियरंजन कुमार, श्रेया कुमारी, सअनि गोरखनाथ सिंह व सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है